-->
सड़क में गड्ढे, गड्ढों में पानी, राह चलने में परेशानी :आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार,खस्ताहाल सड़कें कर रही बेहाल

सड़क में गड्ढे, गड्ढों में पानी, राह चलने में परेशानी :आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार,खस्ताहाल सड़कें कर रही बेहाल

 



ब्यूरो रिपोर्ट _ मनोज कुमार UPN TV 

उन्नाव। जिले के सड़कों का हाल बेहाल है, ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सिर्फ भ्रष्टाचार से बने गढ्ढों वाली सड़के दिखेगी। कहने का तात्पर्य तो आप समझ चुके होंगे। जिले के सड़कों का हाल जानिए पूरा मामला उन्नाव जनपद के बंथर गांव की मुख्य सड़क जिससे हजारों लोगों का आवागमन रहता है सड़क की हालात इस प्रकार है कि लोगों का सड़क पर से गुजरना मुश्किल हो गया है। 

0 Response to "सड़क में गड्ढे, गड्ढों में पानी, राह चलने में परेशानी :आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार,खस्ताहाल सड़कें कर रही बेहाल "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article