गैस सिलेंडर फटने से एक महिला तीन बच्चों की मौत ।
शनिवार, 30 मार्च 2024
Comment
बरहज-देवरिया - सुचना अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 5 बजे भलुवनी ब्लाक के ग्राम डुमरी निवासी शिवशंकर की पत्नी सहित दो लड़की एक लड़का सहित घर में गैस सिलेंडर फटने से चार की मौत हो गई। इस घटना से गांव और पुरे क्षेत्र में दुख से सभी का हृदय पिघल कर आंसू नहीं रूक रहे हैं । प्रकृति की ऐसी तबाही एक परिवार के उपर मानो की बिजली गिर कर सब राख सा होकर जीवन का सब कुछ समाप्त हो गया । इस घटना की सुचना मिलते ही जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मौके का निरिक्षण करते हुए। वहीं इस घटना स्थल पर पहुंचे बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने जनता से बात करते हुए।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो चीफ गजानन्द मौर्य
0 Response to "गैस सिलेंडर फटने से एक महिला तीन बच्चों की मौत ।"
एक टिप्पणी भेजें