गुरुद्वारा नानक पियाऊ महंगापुर में होला महल्ला का त्यौहार मनाया गया।
मंगलवार, 26 मार्च 2024
Comment
लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया के ग्राम महंगापुर में,
गुरुद्वारा नानक पियाऊ महंगापुर में हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी होला महल्ला का त्यौहार बड़ी उत्साह पूर्वक से मनाया जा रहा है। महंगापुर गुरुद्वारा के दर्शन करने के लिए दूर दूर से संगत की भीड़ उमडी हुई है ।
गुरुद्वारा नानक पियाऊ महंगापुर में संगत ने आकर गुरु द्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन किए तथा कीर्तन सुना और गुरु साहिबान का आशिर्वाद प्राप्त किया जिसमें संगत तथा प्रशासन ने भी मिलजुल कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।।
UPN TV
ब्यूरो चीफ= मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट

0 Response to "गुरुद्वारा नानक पियाऊ महंगापुर में होला महल्ला का त्यौहार मनाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें