-->
मधुबनी प्रखंड में बिना पंजीकरण चलता मिला नर्सिंग होम,नोटिस जारी

मधुबनी प्रखंड में बिना पंजीकरण चलता मिला नर्सिंग होम,नोटिस जारी

 



ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण 

दहवा पीएचसी प्रभारी आंनद कुमार के द्वारा क्षेत्र में संचालित आधा दर्जन क्लिनिक व नर्सिंग होम पर पुलिस बल के साथ शनिवार को छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक बिना निबंध के संचालित पाए गए।मानक विहीन नर्सिंग होम और क्लिनिक में सर्जरी के लिए बेड पर पड़े मरीजों से पीएचसी प्रभारी ने वार्ता की और संचालकों को जमकर फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर निबंधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।दहवा पीएचसी प्रभारी आंनद कुमार ने बताया कि जांच में सभी नर्सिंग होम और क्लिनिक मानक विहीन पाए गए।पंजीकरण के कागजात मांगे गए तो संचालक नही दिखा सके।जांच पड़ताल में सभी नर्सिंग होम और क्लिनिक बिना पंजीकरण निकला।तीन दिन के भीतर संचालन से संबंधित कागजात की मांग की गई है।जिसके बाद आगे की करवाई की जाएगी।विदित हो कि विगत सप्ताह एक निजी क्लीनिक में सर्जरी के दौरान एक प्रसव पीड़िता की मौत हो गई थी।जिसमे नर्सिंग होम के स्टाफ की लापरवाही और स्थानीय आसा की संलिप्तता उजागर हुई थी।परिजनों के हंगामा के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।फलस्वरूप क्षेत्र में संचालित निजी नर्सिंग होम और क्लिनिक पर छापामारी की करवाई की जा रही है।

0 Response to "मधुबनी प्रखंड में बिना पंजीकरण चलता मिला नर्सिंग होम,नोटिस जारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article