-->
बगही देवराज के 30 वर्षीय युवक का शव नेपाल के बड़ी नहर में मिला।

बगही देवराज के 30 वर्षीय युवक का शव नेपाल के बड़ी नहर में मिला।

 




नेपाल के परासी जिले के बालटाल थाने क्षेत्र में हुई शव बरामद।

नेपाल के बेलटारी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को दी सुचना।

लौरिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।

पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

थानाक्षेत्र के देवराज के बसवरिया पंचायत के घुसूआटोला के एक युवक का शव नेपाल के नवलपारसी जिला के बेलटारी थानाक्षेत्र के बड़ी नहर से बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त मजीद आलम के पुत्र अबबु मियां उर्फ़ सफेद मियां (30) के रूप में हुई है। मृतक के पिता मजीद आलम ने बताया कि उसका पुत्र बीते 2 मार्च को गांव के ही इस महम्मद के पुत्र आजाद मियां के साथ नेपाल के मंदार मेला घूमने गया था। इधर आजाद दूसरे दिन ही घर वापस लौट आया था और मेरा पुत्र उसके साथ नहीं वापस लौटा था। मैने जब उससे अपने पुत्र के बारे में पूछताछ की तो वह सही ढंग से कोई बात नहीं बता पाया। मैने अपने सगे संबंधियों और पूर्व में वह जहां कार्य करता था, उन सभी जगहों पर जानकारी की, तीन दिन बाद उसका जैकेट आजाद ने सौंपा और बोला की जैकेट उसी ने दिया था बाद में पुछताछ व स्थानीय जनप्रतिनिधि के यहां गुहार लगाने पर भी कुछ नहीं बताया। अपने स्तर से उन जगहों पर भी पुत्र नहीं गया था। इधर 8 मार्च को मेरे मोबाइल फोन पर नेपाल देश के बेलटारी थाना प्रभारी द्वारा मुझे बताया गया कि आपके पुत्र का शव तालाब से बरामद हुआ है, जहां मैं और मेरे परिजन नेपाल से कागजी खानापूर्ति कर शव को शनिवार को लाया गया है। उन्होंने बताया कि नेपाल के थाना में मैने 3 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। तीन व्यक्तियों द्वारा मेरे पुत्र को एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। विदित हो कि अब्बू पांच भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा भाई था। और मृतक के छोटी बहन जो बहनों में सबसे बड़ी थी उसकी शादी मई महिने में तय थी।मृतक को दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है। परिजनों द्वारा कोई आवेदन दिया जाता है तो पुलिस कारवाई करेगी।

0 Response to "बगही देवराज के 30 वर्षीय युवक का शव नेपाल के बड़ी नहर में मिला।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article