पियक्कड़ समेत तीन पकड़ाया, पुलिस ने न्यायालय में किया प्रस्तुत
शुक्रवार, 29 मार्च 2024
Comment
बेतिया
बैरिया पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुचना मिला की भिताहा में शराब पीकर एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। और अपने ही माता पीता से मारपीट कर रहा। सुचना पर पहुची पुलिस ने पियक्कड़ राजू शाह पिता गोरख शाह को दबोच लिया। पुलिस ने बताया की गोरख साह के आवेदन पर करवाई किया है। वही बगही से न्यायालय के द्वारा जारी वारंट के आधार पर वारंटी धर्मेंद्र चौधरी एवं सुनिल चौधरी को गिरफ्तार किया पुलिस मामले में गिरफ्तार कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
0 Response to "पियक्कड़ समेत तीन पकड़ाया, पुलिस ने न्यायालय में किया प्रस्तुत"
एक टिप्पणी भेजें