शशांक मणि त्रिपाठी को प्रमाण पत्र देते हुए जिलाधिकारी
मंगलवार, 4 जून 2024
Comment
। --------------------बरहज देवरिया- मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र देवरिया से प्रत्याशी रहे शशांक मणि त्रिपाठी, बांसगांव से कमलेश पासवान के विजई होने के बाद जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने शशांक मणि त्रिपाठी को प्रमाण पत्र देते हुए । और सांसद कमलेश पासवान को भी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। शशांक मणि त्रिपाठी की की जीत का कारण उनके स्वयं के विचार और ब्यवहार के वजह से जनता ने चुना है। समाज में उनकी कार्यशैली सबसे अलग है, जो उनके स्वभाव से झलकता है ,जनता ने उन्हें विकास पुरुष समझते हुए उन्हें चुना है, और वह भी अपने कार्य काल में सबको एक दृष्टि से सही दिशा का मार्गदर्शन कर सबका साथ और विकास पर ध्यान केंद्रित रखेंगे यह जनका का विस्वास है । वहीं लोकसभा बांसगांव से तीन बार सांसद रहे कमलेश पासवान के कार्यकाल को देखें होंगे कि उनके ब्यवहार और विकास की कड़ी में क्या क्या जोड़ा गया, फिर भी जनता ने उन्हें जिताने का कार्य किया,वह भी भगवान भरोसे ,जनता अगर किसी का विरोध करती है तो कोई न कोई वजह होगा या वजह बना दिया जाता है , यह सब एक जीवन की कड़ी है जो सिखने का मौका मिलता है , जो ब्यक्ति हार जीत दोनों स्वीकार करता है उसे आगे की कड़ी ढूंढना चाहिए । किस्मत का खेल चौथी बार सांसद बनने के लिए जनता का आभार। --------------------जिसके भीतर सच सुनने की क्षमता होती है वहीं स्वयं को और समाज को परिवर्तित कर सकता है , वर्ना सही जबाब सही समय से तो मिल ही जाता है। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "शशांक मणि त्रिपाठी को प्रमाण पत्र देते हुए जिलाधिकारी"
एक टिप्पणी भेजें