![मार्गों पर पहले से लगे संकेतांक साइन बोर्ड अच्छी अवस्था में होने के बावजूद लगाये गए नए साइन बोर्ड मार्गों पर पहले से लगे संकेतांक साइन बोर्ड अच्छी अवस्था में होने के बावजूद लगाये गए नए साइन बोर्ड](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhWmz3B5ZJEN8bgHr6A4FpVlPFe_ikRGCxWCVoZ5bCrRjxgFD9B4LD9pzMzLkf0yB210IHewOYHqiTpWgjgZ1_LzXFChUzdwqkScBqOt5Po2UU1ywQgsHhWbI7eo1wJRydtNSOPjA8VlcbCVTBsx0Wa0LmCj-PxbbzLx3nlM1_AouR1Izt-g-sNm1f3QeM/s320/IMG-20240828-WA0004.jpg)
मार्गों पर पहले से लगे संकेतांक साइन बोर्ड अच्छी अवस्था में होने के बावजूद लगाये गए नए साइन बोर्ड
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य। । --------------------
- शासनादेश के विपरीत नए साइन बोर्ड में लगा अध्यक्ष प्रतिनिधि का फोटो व नाम, -----------------
- जरुरत योग्य कार्यों में नहीं खर्च हो रहे सरकारी धन, केवल वाहवाही लूटने की जद्दोजहद
बरहज, देवरिया I बरहज नगर के प्रमुख मार्गों व स्थलों पर राहगीरों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल द्वारा लगाए जा रहे हैं I जिस पर लोगों ने उंगली उठानी शुरू कर दी है I लोगों का कहना है कि जब नगर के प्रमुख स्थलों व मार्गों पर पहले ही पूर्व चेयरमैन अजीत जायसवाल द्वारा साइन बोर्ड और संकेतांक लगाये गए हैं,जो आज भी अच्छी अवस्था में मौजूद है, तो फिर क्या जरुरत थी पुराने लगे साइन बोर्ड के बगल में नए साइन बोर्ड लगाने की I नगर में जरूरत के कार्यों में सरकारी धन खर्च नहीं किया जा रहा है,अनावश्यक ढंग से शासकीय धन जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के पैना रोड बाईपास, ईदगाह, गौरा पुलिस चौकी आदि प्रमुख स्थलों व मार्गों पर पालिका की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता जायसवाल और उनके पति शयाम सुन्दर जायसवाल की बतौर प्रतिनिधि और सम्बंधित वार्ड के सभासद की फोटोयुक्त संकेतांक साइन बोर्ड लगाये गए हैं, जब कि वहां पहले से ही संकेतांक साइन बोर्ड लगे हुए हैं I भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय वर्मा, मुकेश पटेल, आदि ने बताया कि केवल शासकीय धन को लूटने और अपनी फोटो चमकाने के उद्देश्य से पुनः जहां पहले से बोर्ड लगे हुए हैं वहां नया साइन बोर्ड लगाया जा रहा है। लगाये गए नए साइन बोर्ड में चेयरपर्सन व वार्ड सभासद के फोटो और नाम तो ठीक है, लेकिन अध्यक्ष प्रतिनिधी श्यामसुंदर का फोटो व नाम किस शासनादेश के तहत लगाए गए हैं, यह चर्चा का विषय है I अब देखना यह दिलचश्प होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद कहीं पुराने साइन बोर्ड को उखाड़ न दिया जाये I प्रकरण के बावत अधिशासी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप ने कहा कि पहले से लगे साइनबोर्ड के बगल में नए साइन बोर्ड लगाये गए हैं यह मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो गलत है I मौके पर जाँचकर कार्यवाही की जाएगी I
0 Response to "मार्गों पर पहले से लगे संकेतांक साइन बोर्ड अच्छी अवस्था में होने के बावजूद लगाये गए नए साइन बोर्ड"
एक टिप्पणी भेजें