महोबा। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करता जनपद का जिम्मेदार प्रशासन।
सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो चीफ महोबा की खास रिपोर्ट।
भगवा की आड़ में छिप कर अवैध खनन की हो रही भरमार में भृमित है जिम्मेदार प्रशासन , बड़े बड़े मामले हो रहे धराशाई , योगी जी की जिम्मेदार खाकी की क्यों सूख जाती है जुबान।
अवैध खनन कर अवैध मिट्टी माल लाद कर फर्राटे भरते वगैर नम्बर प्लेट ट्रैक्टर ट्राली चालक ।
कजली मेला आयोजन के दौरान भी नहीं थम रही खनन माफियाओं की कालाबाजारी, हजारों की भारी भीड़ में भी मिट्टी भरे ट्रैक्टर फर्राटे भर ट्राफिक पुलिस व्यवस्था को दे रहे चुनौती।
महोबा ट्राफिक पुलिस आखिर तमाशबीन क्यों क्या है कोई खाशार्थ मामला।
ट्राफिक पुलिस की नजरों में धूल झोंक रहे अवैध खनन माफिया,जरूर है कोई खास वजह।
जिले की आलाकमान पुलिस सुपरिटेंडेंट आफीसर से आंख-मिचौली खेल रही ट्राफिक व्यवस्था।
कजली मेला आयोजन पर्व पर जगह जगह लगाये गये CCTV कैमरे कब खोलेंगे धरातलीय राज।
जनता के साथ किये जा रहे सौतेले ब्यावहार का कौन होगा जिम्मेदार।
ऐतिहासिक कजली मेला आयोजन ग्राउंड से चोरी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल जैसे अपराधों की कौन करेगा उच्चासन तक चर्चा।
आखिर महोबा में 8सौ वर्षों से लग रहे ऐतिहासिक कजली मेला आयोजन का क्यों घटता जा रहा है वजूद।
जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहने से मेला की छवि से आम जनमानस का होता जा रहा मोह भंग।
0 Response to "महोबा। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करता जनपद का जिम्मेदार प्रशासन।"
एक टिप्पणी भेजें