आज की शाम नौरात्र समापन के नाम,आज से मुर्ती विसर्जन हुआ प्रारम्भ। प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में मुर्तियों का हुआ विसर्जन
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
Comment
। -------------------- बरहज-देवरिया, पैना शिव मंदिर की मुर्ती का हुआ विसर्जन। पैना में तीन दिनों तक दशहरा दुर्गा पूजा पर्व धुम धाम से सेल्फी प्वाइंट के साथ मनाया गया। यहां की मुर्ती विशाल और अति सुन्दर रही , दशहरे में प्रशासन ने अपनी हर व्यवस्था को मुर्तियों की विसर्जन के लिए सुरक्षित और सुविधा जनक बना रखी थी जिससे किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो। प्रशासन की दृष्टि अधिकतर भागलपुर और कपरवार पुल पर रही जहां प्रतिदिन दौरे पर निरीक्षण और समीक्षा के लिए उपजिलाधिकारी अंगद यादव, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार, तहसीलदार अरूण कुमार, नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार मौर्य, एवं अन्य भी अधिकारियों का दौरा होता रहा । थाना बरहज प्रभारी राहुल सिंह भी शान्ति पुर्ण ब्यवस्था में लगे रहे । पैना मुर्ती विसर्जन में केशव सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान, चन्द्र भूषण तिवारी,रवि प्रताप सिंह ग्राम प्रधान,जय प्रकाश सिंह पुर्व ब्लाक प्रमुख,घनस्याम सिंह, इश्वर चन्द्र तिवारी, जितेन्द्र सिंह पहलवान, संजीव सिंह, सतपाल सिंह,कमल किशोर सिंह,श्रीराम यादव,किन तिवारी, मनीष सिंह, आलमगीर अंसारी,सुनील कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "आज की शाम नौरात्र समापन के नाम,आज से मुर्ती विसर्जन हुआ प्रारम्भ। प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में मुर्तियों का हुआ विसर्जन"
एक टिप्पणी भेजें