
मां भगवती का जागरण और भंडारा करवाया गया
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
Comment
विधानसभा भगवन्तं नगर के अंतर्गत जप्सरा मे योगेंद्र सिंह बाबा के सौजन्य से मां भगवती का जागरण और भंडारा करवाया गया जिसमें मौजूद सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद थे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि नंदू उर्फ अमितेश रहे और दूर-दूर से आए सभी शिक्षकगण भी मौजूद रहे शिक्षकों का और पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर योगेंद्र उर्फ बाबा ने सम्मानित किया।
UPN टीवी न्यूज से राजेन्द्र कसेरा की रिपोट।
0 Response to "मां भगवती का जागरण और भंडारा करवाया गया"
एक टिप्पणी भेजें