![ठण्ड से बचाव के लिए असहाय गरीबों में किया गया कम्बल वितरण। ठण्ड से बचाव के लिए असहाय गरीबों में किया गया कम्बल वितरण।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg0zmJZydjvUYVicaVqtMtakkGeHj0KlimBjlvOUgS1Bvjb3cVcClXdYXvoU3hIo6yZv0wV2JN2cpFZBXCGXgWDBmiVOCXEoKuD9Ux0wagDwZTX5yRbYSTpXLVelPun4lVAReG59djqr5b_pjIRaiN1hjfnK8P28HeGB9onMGvWmSFTR4QCNE89wSb5VqQ/s320/1003077608.jpg)
ठण्ड से बचाव के लिए असहाय गरीबों में किया गया कम्बल वितरण।
शनिवार, 18 जनवरी 2025
Comment
--------------------पैना देवरिया- कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को पंचायत भवन पैना मे गरीब असहायों को ग्राम प्रधान पैना रवि प्रताप सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम सिंह द्वारा कम्बल वितरण किया गया। ठंड से बचने के लिए जो कम्बल सरकार द्वारा गरीबों में वितरित किया जा रहा है वह बेहतर है । सभी पुरुष महिलाओं ने केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए उनके चेहरे खिल उठे । इस अवसर पर रईस अन्सारी, महमुद, प्रभुनाम,जीतू सिंह, ब्यास यादव,सुनील आदि उपस्थित रहे । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "ठण्ड से बचाव के लिए असहाय गरीबों में किया गया कम्बल वितरण।"
एक टिप्पणी भेजें