
गौ तस्करों के हौसले बुलंद आख़िर कब तक ऐसे होती रहेगी बेजुबानों की हत्या।
रविवार, 19 जनवरी 2025
Comment
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
हथिगवां थाना क्षेत्र के परसीपुर इब्राहिमपुर गंगा नदी के पास झाड़ियों में गौ तस्करों के होने की पुलिस को मिली थी सूचना।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हथिगवां पुलिस।
बम के साथ गौ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एक चार पहिया वाहन(छोटा हाथी),दो मोटरसाइकिल और तीन मवेशियों के साथ चार देशी बम भी पुलिस ने किया बरामद।
प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र का मामला।
पवन कुमार पांडे जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
0 Response to "गौ तस्करों के हौसले बुलंद आख़िर कब तक ऐसे होती रहेगी बेजुबानों की हत्या।"
एक टिप्पणी भेजें