
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बरहज, 28 प्रार्थना पत्र में 3 का हुआ निस्तारण।
शनिवार, 19 जुलाई 2025
Comment
बरहज देवरिया- शनिवार को तहसील बरहज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की । कुल 28 प्रार्थना पत्र में राजस्व के 7 , पुलिस के 12 , खाद्य रसद के 3 , विकास के 1 , अन्य विभाग के 5 रहे । निस्तारण में राजस्व के 1 और खाद्य रसद के 2 हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी विपीन द्विवेदी, तहसीलदार अरूण कुमार, क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बरहज, 28 प्रार्थना पत्र में 3 का हुआ निस्तारण।"
एक टिप्पणी भेजें