
थाईलैंड से आए विभिन्न प्रजाति के पौधों का वृच्छारोपण 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया
आज पलिया हेड क्वार्टर गदनियां के प्रांगण में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर थाईलैंड देश से प्राप्त विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम की अगुवाई वाहिनी कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा की गई । उनके साथ अन्य अधिकारीगण तथा जवान भी इस पर्यावरणीय पहल में सहभागी बने । इस अवसर पर कमांडेंट महोदय ने कहा, "वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक एवं अमूल्य हैं । ये न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, बल्कि मानव जीवन को स्वच्छ वायु, छाया तथा जैव विविधता प्रदान करते हैं ।" उन्होंने वृक्षारोपण को एक सामाजिक उत्तरदायित्व बताया और सभी को प्रकृति के संरक्षण हेतु जागरूक होने का आह्वान किया । कार्यक्रम के दौरान थाईलैंड से लाए गए विभिन्न प्रजातियों के सजावटी एवं औषधीय पौधों को वाहिनी परिसर में रोपा गया, जिससे न केवल परिसर की शोभा बढ़ेगी, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा ।इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि सशस्त्र सीमा बल केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
संजय सिंह जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी
0 Response to "थाईलैंड से आए विभिन्न प्रजाति के पौधों का वृच्छारोपण 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया"
एक टिप्पणी भेजें