
श्रावण मास की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व एसपी ने किया लोधेश्वर महादेवा मंदिर का व्यापक निरीक्षण कावड़ियों की सुविधा व सुरक्षा सर्वोपरि जिलाधिकारी
संवाददार मोहम्मद सद्दाम बाराबंकी । श्रावण मास के पावन अवसर पर लोधेश्वर महादेवा मंदिर रामनगर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विशेष रूप से कांवड़ लेकर दूर-दूर से पधारते हैं। उनकी सुविधा सुरक्षा एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को मंदिर परिसर सहित आसपास के संपूर्ण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।निरीक्षण का आरंभ महादेवा ऑडिटोरियम से हुआ जहां कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु विश्राम करते हैं। जिलाधिकारी ने वहां साफ-सफाई, शौचालयों की नियमित सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां रुकने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। बहोनिया तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्नान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्वच्छ जल बैरिकेटिंग महिलाओं हेतु चेंजिंग रूम महिला एवम पुरुषों के लिए अलग अलग स्वच्छ शौचालय एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्नान स्थलों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए जो लगातार घाट पर मुस्तैद रहें।
इसके पश्चात मंदिर परिसर में दर्शन पथ पर चल रहे बैरिकेडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग की गुणवत्ता पर असंतोष प्रकट करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रयुक्त बल्लियां मजबूत एवं टिकाऊ हों, तथा उन्हें इस प्रकार गाड़ा जाए कि भीड़ के दबाव में टूटने या हिलने की आशंका न रहे।उन्होंने मंदिर परिसर में पड़ी निर्माण सामग्री एवं मलबे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए और पूरे परिसर की निरंतर सफाई के लिए डेडिकेटेड सफाई कर्मियों की टीम तैनात करने को कहा। अभरण की बैरिकेडिंग सफाई तथा चेंजिंग रूम और शौचालयों की नियमित सफाई की भी समीक्षा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दोनों ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर सहित सभी संवेदनशील बिंदुओं पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिनकी निगरानी एक नियंत्रण कक्ष से की जा सके जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को सजग रहने और अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने को कहा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्युत पोलों को सुरक्षा की दृष्टि से पॉलीथिन से ढका जाए तथा पूरे परिसर एवं संपर्क मार्गों पर व्यापक और निर्बाध प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए स्वास्थ्य विभाग से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित भीड़ वाले सभी स्थलों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहे। पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें।पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एसडीएम रामनगर द्वारा बताया गया कि महादेवा से जुड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर पार्किंग स्थलों का चयन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात को ध्यान में रखते हुए सभी पार्किंग स्थलों की भूमि समतल रहे एवं जलभराव न हो। साथ ही वहां शौचालय, प्रकाश जल व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए दूर-दूर से आने वाले कांवड़ियों की सेवा हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के रूट पर हर संभव सुविधा सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ियों के लिए रास्ते में जलपान पेयजल आदि की व्यवस्था में समाजसेवियों का सहयोग भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए समाज सेवियों को प्रेरित किया जाय निरीक्षण के उपरांत महादेवा पुलिस चौकी में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रावण मास के शुभारंभ से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से क्रियान्वित होनी चाहिए। जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान चिन्हित की गई हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल दूर किया जाए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सभी सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण मार्ग डायवर्जन त्वरित सहायता सीसीटीवी निगरानी एवं आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत बनाया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास त्रिपाठी उप जिलाधिकारी रामनगर विवेक शील सहित नगर पंचायत लोक निर्माण स्वास्थ्य विद्युत जल संस्थान अग्निशमन व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "श्रावण मास की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व एसपी ने किया लोधेश्वर महादेवा मंदिर का व्यापक निरीक्षण कावड़ियों की सुविधा व सुरक्षा सर्वोपरि जिलाधिकारी"
एक टिप्पणी भेजें