नेपाली युवक को 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एक मोटर साइकिल बिना प्रपत्र के बॉर्डर से किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन में वांछित/ वारंटी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम के लिए व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)व क्षेत्रा अधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सम्पूर्णानगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01/08/2025 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस व 39 वीं वाहिनी एसएसबी एफ मिर्चीया लखीमपुर खीरी की संयुक्त टीम द्वारा बहद ग्राम टपरा रानी नगर से अभियुक्त कृष्ण प्रसाद बड़ू पुत्र विष्णु निवासी पुनर्वास थाना त्रिभुवन बस्ती जिला कंचनपुर नेपाल को 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा एक मोटरसाइकिल जिसके प्रपत्र न होने के कारण चालान एमबी एक्ट 207 धारा में किया गया थाना सम्पूर्णानगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है मु0 आ0 सं0 141/2025 धारा 8/22 एन0डी0पी0 एस0 एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।
UPN टीवी से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट
0 Response to "नेपाली युवक को 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एक मोटर साइकिल बिना प्रपत्र के बॉर्डर से किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें