-->
थाना बाकल पुलिस ने गुमशुदा महिला को जिला दमोह से सकुशल दस्तयाब किया

थाना बाकल पुलिस ने गुमशुदा महिला को जिला दमोह से सकुशल दस्तयाब किया



कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे प्रार्थी लच्छू वंशकार पिता खुशी लाल वंशकार उम्र 64 वर्ष निवासी बाकल कि पत्नी बतों बाई वंशकार के गुमने की रिपोर्ट पर गुम इंसान सदर का कायम कर जांच मे लिया गया गया। गुम इंसान जांच दौरान गुम महिला बतो बाई वंशकार त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से जांच शुरू की और विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बाकल पुलिस टीम ने जिला दमोह से गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद किया। गुमशुदा महिला को उनके परिवार से मिला दिया गया है। गुमशुदा के परिजनो ने त्वरित सफलता के लिए पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की है । सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर 497 अवधेश मिश्रा , की विशेष भूमिका रही ।

0 Response to "थाना बाकल पुलिस ने गुमशुदा महिला को जिला दमोह से सकुशल दस्तयाब किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article