दो मंजिला मकान के गिरने से सो रहे 55 वर्षीय किसान की हुई मौके पर मौत, परिवार में शोक की लहर, नीचे गैरेज में खड़ी बोलेरो कार भी हुई क्षतिग्रस्त
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के मुस्कुरा थाना अंतर्गत ऐंझी गांव में दो मंजिला एक मकान अचानक भर भर कर गिर गया जिस पर मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे 55 वर्षीय किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत ऐंझी गांव का निवासी 55 वर्षीय किसान जगदीश पुत्र पंचा जो कि अकेले ही अपने मकान की दूसरी मंजिल में लेटा हुआ था। तभी शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे अचानक मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे जगदीश की दबाकर मौके पर ही मौत हो गई। तथा मकान के नीचे गैराज में खड़ी बोलेरो कार भी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक जगदीश अपनी 25 बीघा कृषि भूमि में खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जो कि अपने पीछे पत्नी जानकी के अलावा पुत्र राघवेंद्र सहित पुत्री रीता, सीता, रचना और निशा सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में मुस्करा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट

0 Response to "दो मंजिला मकान के गिरने से सो रहे 55 वर्षीय किसान की हुई मौके पर मौत, परिवार में शोक की लहर, नीचे गैरेज में खड़ी बोलेरो कार भी हुई क्षतिग्रस्त"
एक टिप्पणी भेजें