-->
पलिया पुलिस ने‌ की वर्ष 2025 की सबसे बड़ी कार्रवाई  अभियुक्त अनमोल गुप्ता द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 52 लाख 60 हजार की कुर्क की सम्पत्ति

पलिया पुलिस ने‌ की वर्ष 2025 की सबसे बड़ी कार्रवाई अभियुक्त अनमोल गुप्ता द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 52 लाख 60 हजार की कुर्क की सम्पत्ति


रिपोर्ट- स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

लखीमपुर खीरी। पलिया पुलिस ने वर्ष 2025 की सबसे बड़ी पहली कार्रवाई की है। पलिया एवं नेपाल बार्डर क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध रूप से अर्जित की गयी 52,60000 रुपए की अचल-अचल सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया है।उल्लेखनीय है कि पलिया कस्बा के मोहल्ला बाजार प्रथम निवासी अभियुक्त गैंगलीडर अनमोल गुप्ता पुत्र लाला ऊर्फ शिवकुमार गुप्ता बीते लम्बे समय से पलिया एवं नेपाल‌ बार्डर क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। 

तस्करी करके उक्त अभियुक्त ने अवैध सम्पत्ति अर्जित की है। जानकारी देते हुए पलिया सीओ यादवेन्द्र यादव ने बताया कि अभियुक्त अनमोल गुप्ता के गिरोह से पूर्व में अवैध मादक‌ पदार्थ की बरामदगी भी की गयी थी।

उक्त अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है। साथ ही उक्त अभियुक्त काफी धन अपनी सुख-सुविधाओं में खर्च भी कर चुका है। अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क किए जाने हेतु खीरी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मझगईं एवं पलिया थानाध्यक्ष द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के‌ आधार पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार आज शनिवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम‌ द्वारा पलिया नगर के‌ पटिहन रोड पर थारूपुरवा में अभियुक्त अनमोल का‌ (910) वर्ग फिट का एक मकान कुर्क किया गया है, जोकि अनमोल की पत्नी काव्या गुप्ता के नाम दर्ज है, जिसकी कीमत 51,70000 है।इसके अलावा काव्या गुप्ता के ही नाम 90 हजार रुपये के मूल्य की एक स्कूटी नम्बर यूपी 31 सीएम 4870 को भी कुर्क किया गया है। अनमोल के‌ विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। कुर्की डुग्गी पिटवाकर एवं‌ मुनादी कराकर की गयी है। साथ ही‌ पलिया नगर में भी भ्रमण करके डुग्गी के साथ अनाउंस कराया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने‌ बताया कि अवैध मादक पदार्थों की‌ तस्करी करने वालों के विरुद्ध इसी तरह से अभियान चलता रहेगा और इस धंधे में लिप्त अपराधियों पर इसी प्रकार से कार्रवाई होती रहेगी। चल-अचल सम्पत्ति कुर्क करने वाली टीम‌ में सीओ‌ यादवेन्द्र यादव के साथ पलिया तहसीलदार ज्योति वर्मा, मझगईं प्रभारी निरीक्षक राजू राव, पलिया थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामजीत यादव, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र, प्रेमनारायन सरोज, आदित्य कुमार, हे.कां. बब्लू कुमार, कां. विजय तिवारी, मनोज सिंह, परीक्षित सैनी, पवन वर्मा, म.आ. रिचा, मोनिका, आरती एवं 39वीं बटालियन गदनियां के डिप्टी कमाण्डेंट विजयेन्द्र मौजूद रहे।

0 Response to "पलिया पुलिस ने‌ की वर्ष 2025 की सबसे बड़ी कार्रवाई अभियुक्त अनमोल गुप्ता द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 52 लाख 60 हजार की कुर्क की सम्पत्ति"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article