
नर्वदेश्वर मंदिर पर कटान का संकट गहराया: मूर्तियों को हटाने की तैयारी, ग्रामीणों में भय का माहौल
रिपोर्ट- स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
लखीमपुर खीरी। जनपद के ब्लॉक निघासन अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्रंट नं. 12, पोस्ट श्रीनगर स्थित नर्वदेश्वर मंदिर कटान की चपेट में है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में आने वाला यह मंदिर अब अस्तित्व संकट से जूझ रहा है, जहां निरंतर होती कटान ने मंदिर की नींव तक को असुरक्षित बना दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि बीते गुरुवार को मंदिर की बाउंड्री दीवार भरभरा कर गिर गई थी। अब हालात इतने गंभीर हो चले हैं कि मंदिर के पुजारी को भैरव बाबा, हनुमान जी, शेरावाली माता, गौरी जी और नर्वदेश्वर बाबा की मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी करनी पड़ रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि केवल जून माह में 24 जिओ बैग लगाए गए थे, जिनमें से अधिकांश धंस चुके हैं। सिर्फ 4-5 बैग ही अब मौके पर बचे हैं, जो स्थिति को संभालने में नाकाफी है.कटान से केवल मंदिर ही नहीं, बल्कि आसपास के मकान भी खतरे में हैं। देशराज पुत्र रामविलास का मकान पहले ही आंशिक (आधा) रूप से कट चुका है। इसके अलावा कमलेश पुत्र जगदीश, लालता राजाराम और छोटे लाल पुत्र होलीराम सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के मकानों पर संकट मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें रात भर नींद नहीं आती, गांव में डर और तनाव का माहौल है।
हल्का लेखपाल श्यामनंदन मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया, "अभी तक कोई मकान पूरी तरह नहीं कटा है, लेकिन शारदा नदी बहुत निकट आ चुकी है, जिससे स्थिति चिंताजनक है। मैंने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है।"ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल स्थायी और ठोस समाधान उपलब्ध कराए। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो मंदिर के साथ-साथ कई घर और ज़िंदगियाँ भी खतरे में पड़ सकती हैं।
0 Response to "नर्वदेश्वर मंदिर पर कटान का संकट गहराया: मूर्तियों को हटाने की तैयारी, ग्रामीणों में भय का माहौल"
एक टिप्पणी भेजें