सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 21 मामलों में 3 का हुआ निस्तारण।
शनिवार, 20 सितंबर 2025
Comment
बरहज देवरिया। शनिवार को तहसील बरहज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी विपीन द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसमस्याओं के प्रार्थना पत्र कुछ इस प्रकार रहे राजस्व विभाग के 11 , पुलिस विभाग के 3 , खाद्य रसद के 4 , अन्य के 3 रहे , कुल 21 प्रार्थना पत्र में 3 का हुआ निस्तारण जिसमें राजस्व के 2 और खाद्य रसद के 1 रहे । समाधान दिवस पर तहसीलदार अरूण कुमार , नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार मौर्य, एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 21 मामलों में 3 का हुआ निस्तारण। "
एक टिप्पणी भेजें