ग्राम पंचायत हरसिंहपुर में हुआ चौपाल,का आयोजन विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं
निघासन खीरी। विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत हरसिंहपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ओर निघासन के लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
चौपाल में पहुंचे विधायक ने कई बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। ओर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पे किए गए कार्यों के लिए ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान रमेश कुमार की कार्यों की सराहना भी की ओर साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से गांव से मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़कों को बनवाने की मांग की जिसका विधायक ने विभागीय अधिकारियों को त्वतरित कार्य कराने को निर्देशित किया
चौपाल के दौरान उपजिलाधिकारी राजीव निगम, तहसीलदार मुकेश वर्मा,ग्राम प्रधान रमेश कुमार,सचिव वीरपाल, सुनील पंकज व अन्य सभी विभागों से कर्मचारी मौजूद रहे जसवंत वर्मा समेत अन्य गांव के तमाम सम्मानित ओर सैकड़ों के तदाद में गांव के ग्रामवासी मौजूद रहे!
UPN. TV से मंडल मीडिया इचार्ज लखनऊ कमलेश कुमार
0 Response to "ग्राम पंचायत हरसिंहपुर में हुआ चौपाल,का आयोजन विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं"
एक टिप्पणी भेजें