वर्तमान सरकार जनता को भ्रमित करके राज करना चाह रही है : कांग्रेस प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह ।
बरहज देवरिया। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर पार्टी प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओ संग बैठक कर प्रेस वार्ता में बताया कि, वर्तमान सरकार में नौजवान बेरोजगारी को लेकर सड़़को पर रोजगार के लिए ठोकरें खा रही है।
वही किसान अपने परिश्रम से की हुई उपज की सही क़ीमत न मिलने पर आत्महत्या करने पर मजबूर है। मनरेगा मजदूरों तथा प्रतिदिन मजदूरी करने वाले मजदूरों को सही मजदूरी नहीं मील पा रही रही है। उन्होंने कहा कि आये दिन प्रदेश भर मे हत्या चोरी, लूट, बलात्कार की घटनाये हो रही है किंतु उत्तर प्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है।
वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि मैंने अपनी कर्मभूमि बरहज को चुना है, क्योंकि मेरे दादा की शिक्षा यही से सुरू हुई है। जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं क्षैत्र का चौमुखी विकास करूंगा।
नौजवानों को नौकरी नही मिल रहा है, वह सड़को पर मारा मारा फिर रहा है, और
सरकार युवाओं को लगातार बेरोजगार बनाती जा रही है। उन्होंने अग्नि वीर पर निशाना साधते हुए बताया कि सरकार अधिकारियों को यह बात नागवार लगी मेरे और मेरे बहू के रिश्ते पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया गया , इसके साथ ही मेरी मान प्रतिष्ठा ही नहीं अपितु मेरे पुत्र को शहादत का बाजरीकरण करने का प्रयास किया गया।
हमे जो मिला है या जो मिलेगा वह मेरे मन वचन और कर्म से मिला है और आगे भी मिलेगा ।
बरहज में रेलस्टेशन माल गोदाम, बस स्टैंड, मोहन सेतु सहित अन्य विषयो का विकास करने की बात कही।
इस अवशर पर अमरेश सिंह, राधारमण पाण्डेय, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल, भोला तिवारी, ब्रजेश सिंह, डॉ शैलेन्द्र जायसवाल, रवि तिवारी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "वर्तमान सरकार जनता को भ्रमित करके राज करना चाह रही है : कांग्रेस प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह । "
एक टिप्पणी भेजें