एटा के कस्बा मारहरा मै हुआ शनी देव की मूर्ती का अनावरड
रविवार, 28 सितंबर 2025
Comment
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
मारहरा के मोहल्ला पेट में शनि भक्तों के द्वारा शनि देव भगवान की मूर्ति का अनावरण किया गया जिसमें भक्त जनों ने सुबह हवन कराकर भगवान की मूर्ति का नगर मै मोहल्ला कास्थान मोहल्ला ब्रह्मानपुरी बड़ा बाजार मिरहचीअड्डा चौहट्टा मोहल्ला ब्रह्मपुरी होते हुए मोहल्ला पेट में भगवान शनि देव के मंदिर में शनि देव की मूर्ति की स्थापना की गई इसके बाद सभी भक्तजनों ने प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया जिसमै बन्शीधर ,अजेंद्र सिंह अधिवक्ता, महेश चन्द्र ,पिंटू रामबहादुर ,ओमप्रकाश, चुन्नीलाल, बिजेंद्र ,घनश्याम, प्रेमदास, राम दास, घिमाई सिंह, राजू मासाब ,जय प्रकाश आदि लोग मौजूद रहें

0 Response to "एटा के कस्बा मारहरा मै हुआ शनी देव की मूर्ती का अनावरड"
एक टिप्पणी भेजें