
पुर्णिया के गुलाबाग शिशबारी में एसएसबी कैंप का हुआ आयोजन
शनिवार, 13 सितंबर 2025
Comment
निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार। कटिहार के टाउन हॉल में आगामी 15/9/2025 को पुर्णिया के गुलाबाग शिशबारी ssb कैंप में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ,माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,केंद्रीय मंत्री आदरणीय चिराग पासवान,कार्यक्रम की तैयारी को #NDA का समीक्षात्मक बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास कटिहार जिला अध्यक्ष संगीता देवी शामिल हुई , इस बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री आदरणीय ललन सिंह , जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल , संबोधित किए साथ ही कार्यक्रम के उपस्थित माननीय मंत्री लेशी सिंह , माननीय पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद , कटिहार के पूर्व माननीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी , पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय नीखील कुमार चौधरी माननीय विधान पार्षद अशोक अग्रवाल माननीय बरारी विधायक विजय सिंह , विधायक निशा सिंह , विधायक कविता पासवान जिला परिषद अध्यक्ष रेशमी सिंह जदयू मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज राय जेडीयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय रालोमो जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद , हम जिला अध्यक्ष दिपक ऋषि एवं लोक जनशक्ति पार्टी रा के सभी जिला पदाधिकारी गण , प्रखंड अध्यक्ष सहित एनडीए के सम्मानित नेतागण शामिल हुए।
0 Response to "पुर्णिया के गुलाबाग शिशबारी में एसएसबी कैंप का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें