राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवस तक चलने वाले 69वें युवा खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
एटा। राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवस तक चलने वाले 69वें युवा खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ। उद्घाटन समारोह में एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि यह युवाओं को वैश्विक पहचान दिलाने में भी सहायक होते हैं। खेल में केवल प्रतिस्पर्धा की भावना रहती है ईर्ष्या का कोई स्थान नहीं रहता। अब छोटे गाँवों से भी खिलाड़ी उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास, और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं, जो युवाओं के समग्र विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। इसी क्रम में मिशन शक्ति टीम द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं तथा उनके परिजनों को वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 व साथ ही साथ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के बुरे प्रभावों के बारे में समझाया और नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह, डॉ0 इंद्रजीत जिला विद्यालय निरीक्षक, सुभाष सिंह चाहर सह जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ0 दिनेश वशिष्ठ पूर्व जिलाध्यक्ष, डॉ0 सुधीर गुप्ता जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद, डॉ0 रामनिवास यादव जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड, डॉ0 ज्ञानेंद्र रावत पर्यावरणविद, एआरएम संजीव कुमार तथा अन्य माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगण तथा छात्रों के परिजन उपस्थित रहे।

0 Response to "राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवस तक चलने वाले 69वें युवा खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ"
एक टिप्पणी भेजें