होटल कासा रॉयल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
एटा। जिला चिकित्सालय एटा संबद्ध वीरांगना अवंतीबाई लोधी सुशासित चिकित्सा महाविद्यालय, एटा के नेत्र सचल दल में कार्यरत वरिष्ठ कर्मचारी अशोक कुमार जी के सेवानिवृत्त होने पर दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को रेलवे रोड स्थित होटल कासा रॉयल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अहर्ता वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारी वास्तव में कभी सेवा निवृत्त नहीं होता, बल्कि उसके कार्य और अनुभव परिवार व समाज की ओर बढ़ जाते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद वह पहले से भी अधिक व्यस्त रहता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने अशोक कुमार के कार्य और उनके विनम्र व्यवहार की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि वे स्वयं को सेवानिवृत्त न मानते हुए आवश्यकता पड़ने पर नेत्र विभाग में अपनी सेवाएं अवश्य उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. सत्यम गुप्ता, चेतन देव शर्मा, हृदय भूषण गर्ग (सेवानिवृत्त नेत्र परीक्षण अधिकारी), सौरभ त्रिपाठी (नेत्र परीक्षण अधिकारी, नेत्र सचल दल एटा), डॉ. रजत यादव (जूनियर रेज़िडेंट, मेडिकल कॉलेज एटा), निर्मल सिंह, अंकुर, अखिलेश, गीता, भरत सिंह तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी अशोक कुमार जी के पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
0 Response to "होटल कासा रॉयल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें