
भगवान के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला महोत्सव का समापन।
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
मारहरा कस्बा में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव का समापन शुक्रवार की रात भगवन् के राजतिलक के साथ किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मारहरा के रामलीला ग्राउंड पर आयोजित रामलीला मंचन शुक्रवार की रात सम्पन्न हो गया। इस दौरान भगवान् श्री राम के राज्याभिषेक का प्रसंग दिखाया गया जिसमें हवन पूजन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान पंडित मुनिदेव शास्त्री द्वारा संपन्न कराए गए। भगवान् का प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि किया गया इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुबोध सक्सैना ने राम, लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न और सीता और हनुमान जी की तिलक कर आरती उतारी इसके बाद विधिविधान से श्री रामायण जी को विश्राम दिलाया इस अवसर पर दर्शकों ने भी भगवान् के राज्याभिषेक में बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रेम चंद्र साहू, गौरव गुप्ता, लालजीत सक्सैना, योगेश मृदगल, सुरेश राठौर, राहुल शाहू, विशाल राठौर, यश मृदगल, राम खिलाड़ी गोला आदि मौजूद रहे।
0 Response to "भगवान के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला महोत्सव का समापन।"
एक टिप्पणी भेजें