
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ बलबीर सिंह ने एक्स-रे वार्ड का लिया संज्ञान,
शनिवार, 4 अक्टूबर 2025
Comment
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
प्राचार्य ने एक्स-रे विभाग अध्यक्ष डाक्टर राजीप मोदी व बबलू शुक्ला को दिया आदेश तत्काल प्रभाव से मरीजों को फिल्म कराई जाए उपलब्ध,
पूर्व में नहीं दी जा रही थी एक-रे फिल्म, फोन में फोटो के माध्यम से रिपोर्ट कराई जाती थी उपलब्ध,
प्राचार्य की नई पहल से मरीजो को होगा लाभ बिना फिल्म के रिपोर्ट देखाना होता था मुश्किल,
प्राचार्य का तत्काल प्रभाव से आदेश लागू सभी को मिलेगी एक्स -रे फ़िल्म- डॉ राजीव मोदी
एटा- रानी अवंतीबाई लोधी स्वशासीय मेडिकल कॉलेज का है पूरा मामला,
0 Response to "मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ बलबीर सिंह ने एक्स-रे वार्ड का लिया संज्ञान,"
एक टिप्पणी भेजें