-->
बकरीद के दिन सभी मस्जिद एवं ईदगाह पर तैनात होगी पुलिस फोर्स

बकरीद के दिन सभी मस्जिद एवं ईदगाह पर तैनात होगी पुलिस फोर्स

बकरीद एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु सेंट्रल कमेटी की बैठक संपन्न



बकरीद एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में विभिन्न स्थानों से आए संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।


बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकरीद के दौरान सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी नही की जाएगी, नमाज के दौरान सड़क मार्ग खाली रखना है, सड़क मार्ग या रोड बाधित ना हो।

सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के सभी मस्जिद एवं ईदगाह पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। सभी थानों के थानाध्यक्ष मस्जिद व ईदगाह का निरीक्षण कर ले कहीं पर भी किसी प्रकार के रास्ते, विद्युत आदि का कोई विवाद न हो। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट ना किया जाए ना ही फॉरवर्ड किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। गड़बड़ी करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि बकरीद के दिन नमाज के दौरान सभी ईदगाह एवं मस्जिद पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था अधिशासी अधिकारी एवं डीपीआरओ सुनिश्चित करेंगे। त्यौहार के दिन विद्युत एवं पेयजल की निर्बाध व्यवस्था संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के पश्चात अवशेषों को खुले में नहीं फेंका जाएगा। साफ सफाई के लिए विशेष मोबाइल सफाई टीम बनाई जाएगी।


इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानों के थानाध्यक्ष, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Abdul mabood sub auditor Uttar Pradesh UPN TV Digital 

0 Response to "बकरीद के दिन सभी मस्जिद एवं ईदगाह पर तैनात होगी पुलिस फोर्स"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article