![एएसआई को एक महिला के घर में घुसने का वीडियो हुआ तेजी से वायरल एएसआई को एक महिला के घर में घुसने का वीडियो हुआ तेजी से वायरल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZ35LaCwJD5Q3cXCs_XDY1SDRZxFDSs8GNOUjZ3pzfRXUx2MpHZekl24ZEb1O0gnFq4xjUfqDZ3PgXpgOQ-wUMsoWeMks50Ura8C-CR_wvJP2C4gFFSaIfay4gP63XFxPkd5YtthaOo7ZWoYrmp54sEeH_s273yZhYrZDqEYNHDsSr0FQ7R2vFCsv8b8Q/s320/Picsart_23-04-15_22-19-17-169.jpg)
एएसआई को एक महिला के घर में घुसने का वीडियो हुआ तेजी से वायरल
रात को घर से बाहर निकलने पर लोगों ने पकड़ा
ब्यूरो चीफ पश्चिम चंपारण
बगहा में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है। एक एएसआई का एक महिला के घर में घुसने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । बीती रात नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर एएसआई घुसे थे। घर से बाहर निकलने के दौरान लोगों ने पकड़कर उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। महिला के घर से निकलने के दौरान एएसआई का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया तो एएसआई हंगामा करने लगा और कैमरे से बचता दिखा। वायरल वीडियो में ग्रामीण साफ साफ आरोप लगाते दिख रहे हैं कि एएसआई अक्सर महिला के घर आते रहते हैं और पूरी रात रुकने के बाद तीन से चार बजे के बीच चले जाते हैं। वायरल वीडियो में लोग पुलिसकर्मी को पकड़कर पूछ रहे हैं कि यहां क्यूं आए थे? इसपर एएसआई यह जवाब दे रहा है कि वह महिला के यहां खाना खाने आए थे,क्योंकि महिला उनकी कुक है और जब वह बगहा में रहते हैं तो वह महिला ही उनको खाना बनाकर खिलाती है। इस दौरान ग्रामीणों ने एएसआई के साथ धक्का मुक्की भी की।ग्रामीणों का आरोप है कि रोज रात को एएसआई उस घर में घुसते हैं और 2 से 3 बजे भोर में बाहर निकलते हैं, दोनों के नाजायज संबंध हैं। इसी को लेकर ग्रामीणों ने उसे बीती रात पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाया। एएसआई वाल्मीकिनगर थाने में पदस्थापित हैं।
0 Response to "एएसआई को एक महिला के घर में घुसने का वीडियो हुआ तेजी से वायरल"
एक टिप्पणी भेजें