![एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया खुटार थाने का औचक निरीक्षण एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया खुटार थाने का औचक निरीक्षण](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfm38LRiQUF1K1ag9a7OkI109nGgRZzn7goU1xH9XG1bPXSKin_r-O4Ey9axB8ro_u5RP5O3DqEyP5WUy_g86Jo0_60dru3w9e34fMbiU7JEx9VwKHZ3gegw-xtGUY_94ljprRTu4_qOh0xcXQyStWV2NR63VubKzyW5MW2_ySyGnu2M1o3c8ZkeoEa64/s320/IMG-20230630-WA0005.jpg)
एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया खुटार थाने का औचक निरीक्षण
गुरुवार, 29 जून 2023
Comment
खुटार।गुरुवार को नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने खुटार थाने का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर, क्राइम रजिस्टर का निरीक्षण किया।उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था देखी।थाना परिसर में सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए पुलिस अधीक्षक उन्होंने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने खुटार थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के कार्यो की सराहना की।निरीक्षण के दौरान सीओ पुवायां पंकज पन्त,थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, एसआई अनन्त अमोरिया,रामायण सिंह,मनोज कुमार, जीत सिंह,सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट
0 Response to "एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया खुटार थाने का औचक निरीक्षण "
एक टिप्पणी भेजें