स्वक्षता पर्यवेक्षक के चयन में घोर अनियमितता का लगा आरोप।
त्रिलोचन शरण मिश्रा पo चंपारण!
लौरिया प्रखंड के दानियाल परसौना और बसवारिया पराउटोला पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन अंतर्गत स्वक्षता पर्यवेक्षक के चयन में पंचायत सचिव और मुखिया के मिली भगत से मनमाने ढंग से चयन कर लिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी के यहाँ पूर्व स्वक्षाग्रही प्रदीप कुशवाहा के द्वारा एक लिखित आवेदन देकर नियमानुसार जांच करवा कर नियमानुसार स्वक्षता पर्यवेक्षक का चयन करने का गुहार लगाई है। इन्होंने बताया कि पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक के चयन में पुर्व से काम कर रहे स्वचछताग्रहीयो का अनदेखी कर बिना अनुभव रखने वाले लोगो को मनमाने ढंग से बहाल कर लिया गया है।इस मामले में स्वचछताग्रही प्रदीप कुमार कूशवाहा ने जिला पदाधिकारी को लिखीत आवेदन देकर दानियाल परसौना पंचायत में पर्यवेक्षक के चयन में पुर्व से काम कर रहे स्वचछताग्रहीयो का चयन न कर नया चयन कर लिया गया है। जबकि। वे लोहिया स्वच्छता अभियान में साल 2018 से बसवरिया पराउटोला व दानियाल परसौना पंचायत में काम कर रहे हैं तथा दोनों पंचायत के ओडीएफ कराने में जी तोड मेहनत किये थे। वहीं विभागीय निर्देश में स्पस्ट तौर पे निर्देश है कि जो पूर्व में कार्य किये हुए स्वक्षाग्रही है जिन्हें जिला और राज्य स्तर पे प्रशिक्षण प्राप्त है पहले उनलोगों का चयन किया जाना है लेकिन इस नियम को ताक पे रख कर दोनों पंचायत में बिना अनुभव रखने वाले ब्यक्ति का चयन किया गया है जिसका अविलम्ब जांच कर पूर्व से स्वक्षाग्रही का कार्य किये हुए और प्रशिक्षण प्राप्त ब्यक्तियों का चयन किया जाय।
0 Response to "स्वक्षता पर्यवेक्षक के चयन में घोर अनियमितता का लगा आरोप।"
एक टिप्पणी भेजें