-->
बलरामपुर में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने प्राइवेट स्कूलों पर लगाये गए टैक्स की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी को दिया ज्ञापन

बलरामपुर में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने प्राइवेट स्कूलों पर लगाये गए टैक्स की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी को दिया ज्ञापन

 



रिपोर्टर-विशाल सिंह बलरामपुर उत्तर प्रदेश


 बलरामपुर में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने प्राइवेट स्कूलों पर लगाए गए टैक्स की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी से मुलाकात की इस दौरान प्रबंधक संघ के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने कहा जिला पंचायत द्वारा विद्यालय पर जो टैक्स लगाया गया है वह पूरी तरह से गलत एवं अवैध है हमारे संविधान के किसी भी अनुच्छेद में विद्यालयों से टेक्स लेने का कोई प्रावधान नहीं है इसलिए जिला पंचायत के द्वारा विद्यालय पर जो टैक्स वसूलने का नोटिस दिया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है और उसका पूर्णतया विरोध करते हैं। किसी भी हालात में विद्यालय से कोई टैक्स ना लिया जाए ज्ञापन को स्वीकार करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने भी प्रबंधक संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया है की हम पूरी तरह से प्रबंधक संघ के साथ हैं और हम आप सभी का सहयोग करेंगे। विद्यालय पर जो टैक्स लगाया गया है वह पूर्णतया हटाया जाएगा। बातचीत करते हुए प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ल ने बताया है कि हम वित्तविहीन विद्यालय के प्रबंधक जो कि अपना समस्त न्योछावर कर के कम पैसे में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं ऐसे में हमसे टैक्स लिया जाना पूरी तरह से अनुचित है इसी के साथ साथ प्रबंधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्र ने भी जिला पंचायत के इस कारनामे को लेकर कहा है कि हम जिला पंचायत के इस फैसले का पूर्णतया विरोध करते हैं और यदि जिला पंचायत द्वारा पुनः विद्यालय से टैक्स मांगने की प्रक्रिया जारी रखी गई तो हम धरना देंगे और आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक राजकुमार जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्र, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ला, जिला सचिव आशुतोष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, कोषाध्यक्ष धनीराम मौर्या,डीपी गुप्ता, विजय चौहान, गंगाराम शर्मा, अतुल गौरव, रोशन लाल शुक्ल आदि सैकड़ों वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक मौजूद रहे।

0 Response to "बलरामपुर में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने प्राइवेट स्कूलों पर लगाये गए टैक्स की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी को दिया ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article