एकल विद्यालय अभियान के ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत संच महाराजगंज में ग्राम स्वराज समिति की बैठक संपन्न हुआ
रिपोर्ट _ बीर बहादुर यादव
एकल विद्यालय अभियान के ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत संच महाराजगंज में ग्राम स्वराज समिति की बैठक संपन्न हुआ जो कि एकल अभियान 34 वर्षों से पंचमुखी शिक्षा को लेकर वनवासी समाज में अनावरत कार्य करने का काम कर रहा हैजिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों को संस्कार शिक्षा युक्त शिक्षा देने का कार्य कर रहा है दिनांक 15/07/2023 को संच स्तर पर ग्राम स्वराज समिति की बैठक संपन्न हुई जिस में उपस्थित रहे सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख श्रीमान गणेश सोनी जी संच अध्यक्ष श्री डीपी राणा जी संचय सचिव श्री धर्मवीर कौशल जी संच प्रभारी ग्राम स्वराज योजना श्री रवि जी ग्राम स्वराज योजना संयोजक श्री इंद्र प्रताप सिंह संच सदस्य श्रीमती प्रीति जी संच महिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार पटवा जी संच सदस्य अंकिता जी संच प्रमुख बलरामपुर संच महाराजगंज अंचल बलरामपुर आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "एकल विद्यालय अभियान के ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत संच महाराजगंज में ग्राम स्वराज समिति की बैठक संपन्न हुआ"
एक टिप्पणी भेजें