![स्मार्ट मीटर के बहिष्कार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। स्मार्ट मीटर के बहिष्कार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgVhD0Br5bcavDQdyb2LERB71LEdI7VdkUGDiwKdDYJ4kSIk7s7_cEI-d5vM-ur8SoxZA_Lq_TORA_XNMypE57-I5iG1JYYuHKKBMTg9ShgDpQpW8v47ZfcSTd921i9l-7st6u1ARS0Odv-tsX_WuAO6bBztYa7z6a40P9LF1RCfZV6hH-tXBq5JoJw3kw/s320/IMG-20230921-WA0274(2).jpg)
स्मार्ट मीटर के बहिष्कार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
लौरिया,संवादाता,आशीष प च,बिहार।
लौरिया प्रखंड क्षेत्र के देउरवा पंचायत के ब्रह स्थान पर देवराज क्षेत्र के एक दर्जन गांव के लोगों की बैठक स्मार्ट मीटर के बहिष्कार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता साहेब हुसैन ने की ।जबकि संचालन अनिल पंडित ने किया।
बैठक में संबंधित करते हुए लोगों ने कहा की बिजली बिल का भुगतान ससमय होता है देवराज के लोग बिजली बिल का भुगतान ससमय करते हैं । स्मार्ट मीटर केवल गरीबों के शोषण के लिए है इसमें केवल ह्रास होता है।
बैठक में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने का एक स्वर में निर्णय लिया गया।तथा सभी ने कहा की वे सभी इस मीटर का बहिष्कार करेगे।
बैठक में नंदु पांडे इ असरफ अकिला इरशाद आलम पंकज पांडेय उमेश पंडा गोलु मुखिया मासुम रजा अफसर राही शमशुल होदा जीतन राम प्रिस पांडे दीपक पांडेय जावेद अख्तर इसदाबुल हक राजन राम विजय पडित शेख नमुना नारायण राउत मो फरमान सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Response to "स्मार्ट मीटर के बहिष्कार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।"
एक टिप्पणी भेजें