![शिक्षा सेवकों का मानदेय बाईस हजार बढ़ाने पर बीआरसी में शिक्षा सेवकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। शिक्षा सेवकों का मानदेय बाईस हजार बढ़ाने पर बीआरसी में शिक्षा सेवकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiWOvud1LNf_4wx0KcSRur9jtp4c-DrhPxOmLX9KAGmR0NtAtq5VEe8WMjRZGxKebt48PDypZ89ln8-37eSaNMJ_hSW_8ZdeFPL69t_T-WGf2pL5mSuVK8uc8Er3kHiDkcgwLMY6QgpssUrtW5Ic-rq54b1f1Lu8WOvYPa2q0CR2n4KteD-2aqZLmh7YqM/s320/IMG-20230921-WA0236.jpg)
शिक्षा सेवकों का मानदेय बाईस हजार बढ़ाने पर बीआरसी में शिक्षा सेवकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
गुरुवार, 21 सितंबर 2023
Comment
लौरिया संवादाता, आशीष,प च, बिहार।
लौरिया प्रखंड अंतर्गत अध्यक्ष,राकेश राम की अध्यक्षता में बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया तथा कहा की मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी कर शिक्षा सेवकों का मनोबल बढ़ाया है शिक्षा सेवकों ने मुख्यमंत्री जिंदाबाद की गगनभेदी नारे लगाए।तथा एक दुसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।प्रखंड संसाधन केंद्र लौरिया में प्रखंड लौरिया के उपस्थित शिक्षा सेवक शिक्षक सेवक तालिनी मरकज जिनमें अध्यक्ष राकेश राम, विपिन रावत, सचिव मंटू कुमार,कोषाध्यक्ष रुखसाना बेगम एवं श्याम राम,संरक्षक के जितेंद्र राम, मीडिया प्रभारी शीनेलाल महतो ,कार्यकारी सदस्य दिलीप कुमार, इंद्रजीत राम, विजय कुमार ,भारत बेठा,जितेंद्र राम,दीपक रावत,रवि राम आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "शिक्षा सेवकों का मानदेय बाईस हजार बढ़ाने पर बीआरसी में शिक्षा सेवकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।"
एक टिप्पणी भेजें