![ब्रेकिंग न्यूज़ थाना तिलहर पुलिस और गौ तस्कर के बीच में हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर व एक पुलिसकर्मी घायल ब्रेकिंग न्यूज़ थाना तिलहर पुलिस और गौ तस्कर के बीच में हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर व एक पुलिसकर्मी घायल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggbWc_Q-qf5mcwi4RS2nagJuTRWZqoNZYtm5CSzYN0l3ry_Fcxkc62EQvLPsH8FG237XJDG4Y71BwtejACNFwgRTElQfo4yWca8yJPYs6csL_DJAlv48yiYFplF9B_wHJr7YEYeNos3-LSRcvnEVFIuBYNga1KdeLcu5-TYhtYbU6si0GucIVLaViA8Xc/s320/IMG-20230921-WA0106.jpg)
ब्रेकिंग न्यूज़ थाना तिलहर पुलिस और गौ तस्कर के बीच में हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर व एक पुलिसकर्मी घायल
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पिछले दो दिनों से एक्शन मूड में दिख रहे हैं जिसके परिणाम स्वरुप अब शाहजहांपुर में अपराधियों की खैर नहीं फिर चाहे वह अपराधी डकैती के दौरान हत्या के मामले में सम्मिलित हो या गौ तस्कर हो इसके आगे की जानकारी के लिए बतादें कि दिनांक 21. 9. 2023 को थाना तिलहर पुलिस और तस्करों के बीच में मुठभेड़ हुई जिसमें तीन गौ तस्कर व एक पुलिसकर्मी गोली लगने की वजह से घायल हो गया ! गोली लगने से घायल तस्करों के नाम इस प्रकार हैं
1-छोटे 2-मुन्ना 3-दानिश उर्फ छोटू के पैर मे लगी गोली*
*गौकश छोटे बरेली के भोजीपुर का है रहने वाला तथा दानिश व मुन्ना शाहजहाँपुर के है ।*
*थाना तिलहर क्षेत्र मे पूर्व मे गौकशी की घटना को दे चुके है अंजाम,*
*03 अवैध तमंचा मय 06 खोखा व 05 जिन्दा कारतूस सहित पिकअप, गौकशी के उपकरण व एक गाय भी बरामद ।*
*गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे अभियुक्त*
*थाना तिलहर के ग्राम गुरगिया बहादुरपुर से की गिरफ्तारी*
*घायलों को जिला अस्पताल मे कराया भर्ती, थाना तिलहर पुलिस ने की कार्यवाही ।*
0 Response to "ब्रेकिंग न्यूज़ थाना तिलहर पुलिस और गौ तस्कर के बीच में हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर व एक पुलिसकर्मी घायल"
एक टिप्पणी भेजें