-->
छत की ढलाई में अंबुजा सीमेंट सबसे अव्वल है, राजमिस्त्रियों को अंबुजा सीमेंट ने प्रशिक्षण दिया।

छत की ढलाई में अंबुजा सीमेंट सबसे अव्वल है, राजमिस्त्रियों को अंबुजा सीमेंट ने प्रशिक्षण दिया।




लौरिया,संवादाता,अशीष,प च,बिहार।

राजमिस्त्रियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण अंबुजा सीमेंट कंपनी द्वारा लौरिया के तिवारी ट्रेडर्स के परिसर में दिया गया। जिसमें करीब 60 राजमिस्त्री प्रशिक्षण में भाग लिए। अंबुजा कंपनी के तकनीकी सहायक सह इंजीनियर संजीव कुमार ने प्रशिक्षण में बताया कि देश का सबसे बड़ा सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट है। यह सीमेंट कभी भी अपनी गुणवत्ता से समझौता नहीं करता है। इसकी गुणवत्ता इतनी जबरदस्त है कि किसी भी बन रहे घरों के ढलाई, जोड़ाई, प्लास्टर आदि में सबसे अधिक सीमेंट पकड़ता है। यह सीमेंट 14 देशों में अपना पताका बुलंदी के साथ फहरा रहा है। किसी भी सीमेंट से अधिक इसके पकड़ने की क्षमता है। तिवारी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संजय तिवारी ने कहा कि यह अंबुजा सीमेंट कवच, कंपोसेम, ऐड स्टार आदि का निर्माण करती है। इसकी गुणवत्ता के सामने सभी सीमेंट कंपनियां काफी पीछे है। इसी कारण आज बाजार में अंबुजा सीमेंट की हर जगह धूम मची हुई है।

0 Response to "छत की ढलाई में अंबुजा सीमेंट सबसे अव्वल है, राजमिस्त्रियों को अंबुजा सीमेंट ने प्रशिक्षण दिया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article