हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर राष्ट्रीय समाज पार्टी आई मैदान में पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई न्याय की गुहार।
लोकेशन शाहजहांपुर
आपको बता दें पूरा मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम अरेलि इस्माइलपुर का है। दिनांक 10 सितंबर 2023 को एक हत्या का मुकदमा थाना निगोही पर पंजीकृत हुआ था लेकिन निगोही पुलिस द्वारा अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया उक्त मुलजिमान खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार निगोही पुलिस की शह पर पीड़ित परिवार को धमकियां भी दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा थाना निगोही को अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन ही दिया जा रहा है और अभी तक कोई भी हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
इसी संबंध में राष्ट्रीय समाज पार्टी शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक से हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मिले और पूरी जानकारी दी।
राष्ट्रीय समाज पार्टी के के प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर प्रदीप सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन द्वारा 24 घंटे में अगर मुल्जीमानों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो उनके विरुद्ध राष्ट्रीय समाज पार्टी भूख हड़ताल एवं आवरण अनशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शाहजहांपुर की होगी।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र निगोही के ग्राम अरेली इस्माइलपुर का है। इसमें 4 सितंबर को सुबह 4:30 बजे प्रताप अरविंद सिंह पुत्र साधू सिंह के पुत्र उदित प्रताप सिंह उर्फ़ इलू की बबलू सिंह रणजीत सिंह पुत्र गण। राज बहादुर सिंह अरुण सिंह पुत्र अरविंद सिंह उर्फ कल्लू सिंह निवासी ग्राम अ रेली इस्माइलपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर। एवं रतीभान सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम ईंटiरोड़ा थाना सिधौली जिला शाहजहांपुर। रजनीश सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उर्फ शराबी निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर थाना सिधौली जिला शाहजहांपुर द्वारा लोहे की रोड कशी फावड़ा आज से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने उक्त मुल्जीमानो के खिलाफ थाना निगोही में पंजीकृत कराई थी।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर राष्ट्रीय समाज पार्टी आई मैदान में पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई न्याय की गुहार।"
एक टिप्पणी भेजें