लाखों रुपए मूल्य के तस्करी के चांदी के साथ एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ पड़ोसी देश के नेपाल पुलिस ने जांच के दौरान लाखों रुपए मूल्य के भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाए जा रहे चांदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई नेपाल के बारा पुलिस ने जांच के क्रम में किया। जिसकी जानकारी देते हुए बारा जिला के एसपी होमेन्द्र बोगटी ने बताया कि वीरगंज से कलैया के तरफ आ रहे ना 16 पर 4016 नंबर के मोटरसाइकिल को परवानीपुर गांवपालिका वार्ड नंबर 5 नहर रोड में रोक कर जांच किया गया, इस दौरान मोटरसाइकिल में छूपाकर रखे गए चांदी का पायल, पौजेब, बिछिया एवं बाला सहित कई तरह का गहना बरामद किया हुआ, जिसका तौल करने पर 4 किलोग्राम वजन पाया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 3 निवासी 40 वर्षीय राजेश शाह के रूप में हुई है। वही बरामद चांदी का अनुमानित कीमत 3 लाख रुपया आंकी गयी है।

0 Response to "लाखों रुपए मूल्य के तस्करी के चांदी के साथ एक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें