-->
एक की गोली मारकर हत्या, एक की हालत नाजुक, 30 लाख रुपए लूट का मामला

एक की गोली मारकर हत्या, एक की हालत नाजुक, 30 लाख रुपए लूट का मामला

 

•एसआरपी हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन कर निकाली गई गोली




निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /बीती रात तकरीबन 9 बजे रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अमोदेई के समीप कसवा टोला में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो लोगों को गोली मार दी। जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है। दोनों ही पीड़ित को पुलिस ने रक्सौल एसआरपी हॉस्पिटल में लाया, जहां चिकत्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र का हैं, जानकारी के मुताबिक शिव शक्ति फ्लावर मिल के दो कर्मी, जिनमे आमोदेई शोभा टोला निवासी चालक सुरेश कुशवाहा एवं दूसरा कर्मी सीतामढ़ी के बैरगनिया निवासी दिलीप कुमार सिंह लहना वसूल कर फैक्ट्री में प्रवेश कर रहे थे, जिनके पास 30 लाख रुपए थी, ऐसा बताया जा रहा है, जिसकी लूट के लिए पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक फायरिंग करना शुरू कर दिए। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। जब दोनो ही घायल कर्मी को अस्पताल लाया गया, जहां रास्ते में ही दिलीप कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया था, चिकित्सक ने पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिए और घायल सुरेश कुशवाहा की ईलाज शुरू कर दी गई। इस संबंध में एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि जब मरीज को लाया गया तो उसके सीने में गोली मारी गई थी, जो अंदर फंसी हुई थी, आंतरिक रक्त बहाव भी बहुत ज्यादा हो रहा था, मरीज की हालत काफी नाजुक थी, सबसे पहले उसे भर्ती कर ईलाज शुरू किया गया, 4 घंटे चले लंबे सफल ऑपरेशन के बाद लगी एक गोली को निकाल दिया गया। फिल्हाल आंतरिक रक्त बहाव बंद है, मरीज की हालत स्थिर है, परंतु अभी खतरा बना हुआ है, मरीज के जान बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उधर घटना के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने टीम गठित कर दिया है, लगातार छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार हत्या वारदात में शामिल बोलेरों को नकरदेई से बरामद किया गया है। पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है ताकि अपराधी कोई भी हो बच न सके।

0 Response to "एक की गोली मारकर हत्या, एक की हालत नाजुक, 30 लाख रुपए लूट का मामला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article