![आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन 451कुँआरी कन्याओं के साथ जलबोझि यात्रा सम्पन्न,बिशनपुरवा ढरवा आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन 451कुँआरी कन्याओं के साथ जलबोझि यात्रा सम्पन्न,बिशनपुरवा ढरवा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi1hHpL5sqbKAnCfMl_bRNyIMe-2OjTmb0kjtG6O3KlDo2xNfRgRTjw03TARWIo9bvODk5cJKixnj0n4YuofrfAEgtCYSZu2CclxgFoG6wY1JmavA6obFPqM2r337xM2aiVpW32JycbX9EawVBYD6B8KLelSBmqBoCTveN5r6k3MCwONPGocLcCcyBvIuY/s320/IMG-20231016-WA0176.jpg)
आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन 451कुँआरी कन्याओं के साथ जलबोझि यात्रा सम्पन्न,बिशनपुरवा ढरवा
लौरिया,प,च, बिहार। संवाददाता आशीष।
लौरिया प्रखंड स्थित गांव बिशनपुरवा ढरवा में सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू होने पर लौरिया प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बिशनपुरवा ढरवा मैं दुर्गा मंदिर परिसर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 451 कुँआरी कन्याओं ने गाजे बाजे के साथ जल बोझि के लिए बिशनपुरवा ढरवा से लौरिया स्थित सिकरहना नदी से जल बोझी यात्रा में शामिल हुई। जलबोझि के लिए सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं व पुरूष पहुंचे।
जिसमे आचार्य आनंद चौबे द्वारा विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कर 451 कुँआरी कन्याओं ने क्लश में जल बोझी कर मंदिर परिसर लाई। जहाँ जल को पूजा मंडप में विधिपूर्वक स्थापित किया गया। इधर मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विकाश चौधरी व्यवस्थापक राहुल कुमार ने बताया की दुर्गा मंदिर के परिसर में 20 वर्षो से मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित कर समस्त ग्रामीणों के सहयोग से पूजा अर्चना होते आ रहा है। जिसमे सचिव शत्रुघन यादव रणजीत शर्मा और ग्रामीणों के अलावा स्थानीय नवयुवको का भी काफी सराहनीय योगदान रहता है।मौके पर मुकेश कुशवाहा, अमित कुशवाहा, रंजीत,रविरंजन,अभय ,अर्जुन, अखिले श,अशोक,लाल बाबू, शिवम,रंजय, प्रदीप,रामबहादुर,जगलाल सिंह,अनिल बैठक, नीरज कुमार, सहित यजमान नरेश तिवारी अपने पत्नी के साथ अन्य सदस्यों के साथ पुजा में शामिल रहे।
0 Response to "आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन 451कुँआरी कन्याओं के साथ जलबोझि यात्रा सम्पन्न,बिशनपुरवा ढरवा "
एक टिप्पणी भेजें