
योगापटी में नवरात्र के पहले दिन को लेकर श्रद्धालुओं की उमडी भीड़
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी में रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। पहले दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। इस बार शारदीय नवरात्र नौ दिन के हैं। 24 अक्तूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी। सुबह होते ही मंदिरों में माता की पूजा अर्चना करने के लिए देवी भक्तों की लंबी कतार लगी रही। देवी भक्तों ने विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। घंटे की ध्वनि और शंखनाद से मंदिर गूंज उठे। देवी भक्तों ने उपवास रखा है। 9 दिन तक नियम संयम से रहते हुए माता रानी का ध्यान करेंगे।आज सुबह घर व मंदिरों में घाट स्थापना के बाद अखंड ज्योति जलाई गई। साथ ही मां दुर्गा का श्रृंगार कर उन्हें चोला अर्पण किया गया। इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ और कीर्तन हो रहे हैं। वहीं, शनिवार को रात तक मंदिरों में सजावट आदि कार्य जारी था। योगापर्टी के तीर्थ स्थल, दुर्गा मंदिर, चामुंडा मंदिर राम जानकी मंदिर सहित प्रसिद्ध देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों की लंबी कतार देखी देवी भक्तों ने विधि विधान से मां शैलपुत्री पुत्री की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। पूजा का सामान खरीदने को बाजार में उमड़ी भीड़ नवरात्र के लिए माता की प्रतिमा, पूजा का समान, फल-फूल आदि खरीदने को सभी बाजारों में सुबह से भीड़ देखी जा रही है।
0 Response to "योगापटी में नवरात्र के पहले दिन को लेकर श्रद्धालुओं की उमडी भीड़"
एक टिप्पणी भेजें