![रक्सौल की आम समस्याओं से चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रशासन को कराया अवगत रक्सौल की आम समस्याओं से चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रशासन को कराया अवगत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjIrRO9WuhnqGYARhi7l6ykWhZK61RXdD854FaXuCTv-RsnYmMw7fhc6SCpX2jVCRnhGX4pdJc_sqXHHnWwmP4J8upkSsBvfIkA9Th6rOJzMghdC-P10Rq8cUlHnAbY9JnZoxPGkM-ioCpvM0QE8TMlRxLN8fetoLkUkRDjf6DHZQT9oEQ3nML13fbj30Q/s320/IMG-20231013-WA0297.jpg)
रक्सौल की आम समस्याओं से चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रशासन को कराया अवगत
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल
/ रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सचिव राजकुमार गुप्ता,मोहम्मद निज़ामुद्दीन आदि की प्रतिनिधिमंडल ने नगरपरिषद् रक्सौल अंतर्गत आमजनों एवं व्यापारिक संस्थानों के हितार्थ, नियमित व आम बुनियादी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान हेतु कुछ आवश्यक प्रमुख बिंदुओं पर संज्ञानार्थ एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक रक्सौल को सौंपा, और कलाकृतियां भेंट कर सम्मानित भी किया। जिसकी जानकारी देते हुए रक्सौल चैम्बर के मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि दशहरा, दीपावली,छठ पर्व आदि त्योहारों में अंतरराष्ट्रीय महत्व की शहर रक्सौल के आस-पास की ग्रामीण क्षेत्रों, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल एवं देश-विदेश के पर्यटकों का आवागमन में अप्रत्याशित वृद्धि होती है। जिसके मद्देनजर चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने कर्तव्यों के प्रति जागरूक अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा एवं अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द्र कुमार को ज्ञापन में अंकित प्रमुख बिंदुओं को अवलोकनार्थ कराया और त्वरित समुचित विधि-व्यवस्था निर्धारण करने का आग्रह किया।
वहीं अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती व सीसीटीवी कैमरे तथा नगरपरिषद् अन्तर्गत सभी मुहल्लों व वार्डों में गस्ती सुनिश्चित करते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का सार्थक प्रयास और साथ हीं साथ दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों को चिंहित पार्किंग स्थल पर लगवाना सुनिश्चित किया जाए तथा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का समुचित प्रयास रहें। ताकि आने जाने वाले पर्यटकों व आम नागरिकों को शहर में सुखद अनुभूति का मनोरम अहसास हो। तदोपरांत संवेदनशील व कर्तव्यपरायण अनुमंडल पदाधिकारी ने सुझावों व ज्ञापन पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित एक बैठक अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी के साथ साथ रक्सौल के प्रमुख समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, स्वच्छ रक्सौल तथा रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ समस्याओं के समाधान हेतु 13/10/2023 को आहूत किया और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अतिमहत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मुद्दे पर विशेष ध्यान रख अविलंब सकरात्मकता के साथ समाधान सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश के साथ मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
0 Response to "रक्सौल की आम समस्याओं से चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रशासन को कराया अवगत"
एक टिप्पणी भेजें