-->
सास- बहू की मधुमखियों के काटने से मौत, एसकेपी रेलवे कॉलोनी की घटना,दोनो ने अस्पताल में तोड़ा दम

सास- बहू की मधुमखियों के काटने से मौत, एसकेपी रेलवे कॉलोनी की घटना,दोनो ने अस्पताल में तोड़ा दम




कटनी। एसकेपी कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में बेल पत्र तोड़ रही सास बहू पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर जा गिरीं। परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बहू ने दम तोड़ दिया तो वहीं सास की निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की है।

रोशन नगर निवासी यशोदा बाई पति प्रवीण कुमार साहू (60), बहू शीतल पति नितेश साहू (30) के साथ दोपहर 2 बजे घर से निकली थी। नीलेश ने बताया कि सास-बहू दोनों बेल पत्री तोड़ने के लिए रेलवे कॉलोनी की तरफ गई थी। इसी दौरान खंडहर पड़े एक क्वार्टर में बेल पत्र तोड़ने के दौरान अचानक मधुमक्खियां उन पर टूट पड़ीं। मधुमक्खी के काटने से सास-बहू गंभीर रूप से घायल अवस्था में किसी तरह निकल कर भागीं, लेकिन दूर नहीं जा सकीं। करीब 200 मीटर दूरी पर जाकर एक-एक कर दोनों बेहोश होकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने समीप रहने वाले परिजन गुप्तेश्वर साहू को इसकी जानकारी दी। वे मौके पर पहुचे और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बहू ने दम तोड़ दिया। रात में सास की सांसें भी निजी अस्पताल में थम गईं। मृतकों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए गए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0 Response to "सास- बहू की मधुमखियों के काटने से मौत, एसकेपी रेलवे कॉलोनी की घटना,दोनो ने अस्पताल में तोड़ा दम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article