 
टेंपु की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
 Comment 
लौरिया,आशीष मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण, बिहार।
घटना बुधवार की रात की है,टेंपु की टक्कर से बाइक सवार घायल ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को इलाज हेतु लौरिया सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर हालत देखते हुए चिकीतसको ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।घायल की पहचान रमौली बेलवा निवासी राजेश यादव के 24 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है वहीं टेंपु वाला टेंपु लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। घटना व्यासपुर नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर सिकटा गांव के समीप का बताया गया।

0 Response to "टेंपु की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।"
एक टिप्पणी भेजें