 
पूर्व प्रत्याशी ने अनाथों के बीच मनाया नया साल
सोमवार, 1 जनवरी 2024
 Comment 
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल/
स्थानीय शहर के बाईपास रोड स्थित अनाथों एवं बेसहारों को सहारा देने वाली माहेर ममता निवास के प्रांगण में महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने पहुंच उनके बीच खुशियां बांट नया साल मनाया और उन्हें भोजन कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने से खाना खिलाकर बहुत आनंद आया और बहुत खुशी मिला। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जो हमें ऐसा मौका मिला। मौके पर संस्था के प्रबंधक सुप्रिया सुले, राजद जिला महासचिव राजेश साह, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह, कुणाल राय, अमन कुमार, उमेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 Response to "पूर्व प्रत्याशी ने अनाथों के बीच मनाया नया साल"
एक टिप्पणी भेजें