आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन अनिश्चित कालीन हड़ताल की किया आहान
बगहा। नगर परिषद बगहा व ग्रामीण क्षेत्रों में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन सदस्य काफी जागरूक हो चले है। सरकार से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड बगहा एक के मेहुंडा पंचायत के पचफेडवा गांव स्थित पीडीएस दुकानदार मुरारी सिंह के निवास स्थान पर एक बैठक संपन्न की गई। बैठक की अध्यक्षता पीडीएस संघ के प्रखंड अध्यक्ष बगहा एक पासपत पांडेय ने की। संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष हेमराज प्रसाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मो मुस्तफा ने कहा कि प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आदेश के आलोक में एक जनवरी से पीडीएस दुकानदार अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।हड़ताल की पूर्ण सफलता के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। तथा सभी पीडीएस दुकानदारों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की पूर्ण सफलता के लिए एक स्वर में बोले की हड़ताल को सफल बनायेंगे। दुसरी तरफ शांति विवाह भवन बगहा में मुन्ना सिंह उर्फ विमलेंदु सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद डीलर एसोसिएशन की बैठक की गई। संचालन महामंत्री शैलेश प्रसाद ने किया। इस बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया प्रदेश डीलर एसोसिएशन के दिशा निर्देश पर जनवरी 2024 से नगर परिषद के सभी जन वितरण दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में नगर परिषद के सभी जन वितरण दुकानदारों ने अपनी सहमति देते हुए हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक जुटता दिखाई। बैठक को संघ के सचिव राजेन्द्र राम, उप सचिव सत्येन्द्र केसरी, मिथिलेश प्रसाद, नन्हु राम, मुरारी सिंह, मदन मोहन प्रसाद, दशरथ प्रसाद समेत कई पीडीएस दुकानदारों ने संबोधित करते हुए अपनी आठ सूत्री मांगें सरकार से की। इस अवसर पर पीडीएस दुकानदार दुर्गा शंकर तिवारी, शमशेर अली, अरमानी खान, रविंद्र मिश्रा, अभयानंद प्रजापति, अमरेंद्र कुमार, राकेश यादव, ध्रुव प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद, संदीप कुमार सहित दर्जनों जन वितरण के दुकानदार शामिल रहे।
0 Response to "आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन अनिश्चित कालीन हड़ताल की किया आहान"
एक टिप्पणी भेजें